पहलगाम के में हुए आतंकी हमले में बाल बाल बच्चा एटा का एक परिवार

एटा : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बाल बाल बचा एटा का अरविंद अग्रवाल का परिवार अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे 17 अप्रैल को उनका परिवार गुलमर्ग से पहलगाम के लिए निकला लेकिन सुबह की नाश्ता में देरी होने के कारण उनका निकालना समय से थोड़ी देर टल गया और शायद यही देरी उनकी जान बचा गई पहलगांव में जिस जगह हमला हुआ उसे चंद मिनटों की दूरी पर था उनका वाहन जैसे ही टैक्सी ड्राइवर ने अचानक गाड़ी रोक दी और कुछ देर फोन पर बातचीत करने के बाद ड्राइवर ने बताया कि पहलगाम में गोलीबारी हुई है और वहां जाना फिलहाल सुरक्षित नहीं है
रिपोर्टर : शिवम गुप्ता
No Previous Comments found.