कोरोना के समय से बंद ट्रेनों को शुरू कराने को किसानों ने सौंपा ज्ञापन
एटा : जलेसर तहसील क्षेत्र के किसानों ने कोरोना काल के समय से ठहराव बंद होने के बाद ट्रेनों का पुनः ठहराव कराने के लिए किसानों ने उपजिलाधिकारी जलेसर भावना विमल को लिखित ज्ञापन सौंपा है। भारतीय किसान यूनियन भानु राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लखन यादव द्वारा प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए पुनः ट्रेनों के ठहराव किए जाने की मांग की गई किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों के पुनः रोकने की मांग की है। उपजिलाधिकारी भावना विमल ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया है।
किसानों ने कानपुर सेंट्रल बांदीकुई बरेली पैसेंजर,बरेली पैसेंजर से राजघाट टाटा जम्मू तवी मुरी महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव कराने की मांग की गई है। अगर मांग नहीं मानी गई तो 15 जून को रेल रोको आंदोलन की भी चेतावनी दी है। भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लखन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के समय से ही हाथरस जनपद के जलेसर रोड स्थित रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेन संचालित थी जिनका ठहराव रोक दिया गया था।जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।व्यापार पर भी फर्क पड़ रहा है।प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।अगर ये मांग नहीं मानी गई तो रेल रोको आंदोलन किया जायेगा।जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन के होगी। ज्ञापन देने के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजू रजा विशाल कुमार नगर अध्यक्ष गुलशन ठाकुर ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकेश यादव पप्पू यादव प्रदीप यादव गोलू ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्टर : लखन यादव

No Previous Comments found.