राज्य स्तरीय योगासन में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया कांस्य पदक जीते एटा जिले का नाम रौशन

एटा : जलेसर के प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कांस्य पदक जीता यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स ऐसोसियेशन के सचिव रोहित कौशिक के तत्वाधान में आयोजित की गई थी। जलेसर योगासन भारत के सचिव जयदीप आर्य के मार्गदर्शन में जलेसर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया-प्रतियोगिता का आयोजन: छठवीं बालिका वर्ग राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 24-26 जून को डॉ. एम. पी. एस. वॉर्ल्ड स्कूल आगरा में आयोजित की गई थी। प्रतिभागियों की संख्या: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से करीब 250 खिलाड़ियों और 100 अधिकारियों ने हिस्सा लिया- श्रेणियाँ: ट्रेडिशनल, रिदमिक, आर्टिस्टिक सिंगल और आर्टिस्टिक पेयर जैसी श्रेणियों में मुकाबले हुए। विजेताओं का सम्मान: केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने विजेताओं को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया।
जलेसर के प्रतिभागियों की उपलब्धि:कांस्य पदक: जलेसर की रिचा यादव और अंजली ने सीनियर आर्टिस्टिक पेयर में कांस्य पदक जीता पांचवा स्थान: जलेसर की काकुल और निधि ने जूनियर आर्टिस्टिक पेयर में पांचवा स्थान हासिल किया।
जिला एटा का नाम रोशन: जलेसर के प्रतिभागियों ने अपने कोच अनिल कुशवाह और माता-पिता के साथ जिला एटा का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर जलेसर विधायक संजीव दिवाकर, बीएल कुशवाह, पालिका अध्यक्ष गोरी वर्मा, एसडीएम भावना विमल, एटा जनपद के सचिव देवेश पाल सिंह, आदर्श इंटर कालेज के प्रबंधक संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य नारायण सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य अजय मोहन शर्मा, अचल सिंह, पुष्पेन्द्र कुशवाह, कुलदीप चौधरी, श्याम विहारी तिवारी, व योगा आर्बिट फाउंडेशन की सचिव गुंजन कुशवाह ने प्रतिभागियों को बधाई व आशीर्वाद दिया।
रिपोर्टर - लखन यादव
No Previous Comments found.