राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिताओं में जलेसर के प्रतियोगियों ने जीते तीन पदक

जलेसर : राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 जुलाई तक मुजफ्फरनगर के सिसौली के किसान भवन में आयोजित हुआ था राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जलेसर के प्रतियोगियों ने योगासन योग गुरु अनिल कुशवाहा के सम्मानित में भाग लिया जिसमें दो प्रतियोगियों ने रजत पदक वी एक प्रतियोगी ने कांस्य पदक प्राप्त किया
प्रतियोगिता से वापस लौटे कुछ अनिल कुशवाहा ने बताया कि आज योग न केवल आत्म उन्नति का साधन है बल्कि युवा पीढ़ी के लिए एक मजबूत सम्मानजनक और आत्मनिर्भर करियर भी है सही मार्गदर्शन और मेहनत में कोई भी भविष्य बना सकता है खिलाड़ियों के द्वारा की गई निरंतर मेहनत और अभ्यास से उन्हें यह सम्मान मिला है
कोच के अनुसार सीनियर पर में अर्जुन और सुमित को रजत पदक जूनियर आर्टिस्ट पर में सतीश और रमेश कुमार की जोड़ी को रजत पदक सागर और उमेश की जोड़ी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है
अन्य प्रतियोगियों में अर्जुन और सुमित की जोड़ी को सीनियर में चौथा स्थान जूनियर में सतीश बघेल को आठवां स्थान सिंगल सीनियर में तरुण कुमार को 13 स्थान सब जूनियर ट्रेडिशनल मैं सागर को 11वां स्थान मिला है
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर विधायक संजीव दिवाकर पालिका अध्यक्ष गौरी वर्मा उप जिलाधिकारी भावना विमल आदर्श इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजीव अग्रवाल प्रधानाचार्य नारायण सिंह राजकीय उच्च नाथ को उत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके गोस्वामी एमजीएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अचल सिंह सिद्धार्थ इंटर कॉलेज के प्रबंधक बीएल कुशवाह योग आयुर्वेद का फाउंडेशन के सचिव देवेश पाल सिंह आज ने हर्ष व्यक्त कर खिलाड़ियों को बधाई दी है।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.