ऊर्जा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

एटा :  बीते सप्ताह प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा बनिया वर्ग के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय वैश्य का परिषद की जलेसर इकाई ने प्रांतीय सचिव हरीश वार्ष्णेय के नेतृत्व में जलेसर एसडीएम भावना विमल को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश सचिव वार्ष्णेय ने बताया कि बीते सप्ताह प्रदेश की ऊर्जा मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि विभाग कोई बनिये की दुकान नहीं जहां पैसा भी ले लिया जाए और सामान भी न दिए जाएं। यह न सिर्फ बनिया-वैश्य समाज बल्कि सम्पूर्ण दुकानदार-व्यापारी वर्ग का अपमान है। ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा न सिर्फ एक राजनेता बल्कि भारत की सर्वोच्च भारतीय प्रशासनिक सेवा में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं ऐसे में उनसे इस तरह की भाषा की अपेक्षा नहीं की जाती। उन्हें अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगनी चाहिए अन्यथा मुख्यमंत्री उन्हें बर्खास्त करें।

ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, सुनील जैन, पंकज गुप्ता, अटल बिहारी वार्ष्णेय, भरत गुप्ता, गौरव वार्ष्णेय एडवोकेट, मनोज जैन, हार्दिक वार्ष्णेय, रूपम गुप्ता, आकाश गुप्ता, नितिन गुप्ता सहित अनेक वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.