वीरांगना अवंतीबाई लोधी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर विवादों के घेरे में है।

एटा - ड्यूटी पर लापरवाह डॉक्टरों की पोल खोलना पड़ा भारी,महिला डॉक्टर अंकिता शर्मा को जान से मारने की धमकी,सैलरी रोक कर किया जा रहा मानसिक उत्पीड़न।वीरांगना अवंतीबाई लोधी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर विवादों के घेरे में है। यहां डॉक्टरों की ड्यूटी में लापरवाही और अनियमित उपस्थिति की शिकायत करने वाली महिला डॉक्टर अंकिता शर्मा को न केवल धमकियां मिल रही हैं, बल्कि उनकी सैलरी तक रोक दी गई है और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।डॉ.अंकिता शर्मा ने कुछ सप्ताह पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को टैग करते हुए शिकायत की थी कि कॉलेज के बहुत से डॉक्टर और विभागाध्यक्ष (HOD) हफ्ते में केवल दो दिन ही ड्यूटी पर आते हैं। इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने मामले की जांच शुरू कराई। इसी जांच के सिलसिले में आयोजित हुई कमेटी की मीटिंग के दौरान हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रोफेसर अरशद जमाल ने डॉ. अंकिता के साथ अत्यंत अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी तक दी। डॉ.अंकिता ने आरोप लगाया कि मीटिंग में वह रिकॉर्डिंग की अनुमति और सूचनाओं का लिखित आदान-प्रदान चाह रही थीं,ताकि पारदर्शिता बनी रहे। लेकिन इस पर प्रोफेसर जमाल भड़क उठे और उन्होंने महिला डॉक्टर की मर्यादा को तार-तार करते हुए गाली-गलौज की तथा दफ्तर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया है कि “जांच कमेटी के जो सदस्य हैं, वे खुद हफ्ते में सिर्फ दो दिन आते हैं। मैंने सच्चाई उजागर की तो मुझे धमकियां मिलीं, मानसिक दबाव बनाया गया और अब मेरी तनख्वाह तक रोक दी गई। डॉ. अंकिता शर्मा ने इस पूरे मामले की शिकायत थाना कोतवाली देहात में भी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने जान से मारने की धमकी, महिला सम्मान के उल्लंघन और मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया है। मुख्य आरोप : ड्यूटी में लापरवाही की शिकायत करने पर सैलरी रोकी गई प्रोफेसर अरशद जमाल द्वारा मीटिंग में गाली-गलौज व धमकी मानसिक उत्पीड़न का सिलसिला HOD व डॉक्टर सप्ताह में 1-2 दिन ही आते हैं जांच टीम में शामिल लोग भी नियमित नहीं यह मामला अब महिला अधिकार,सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की निष्क्रियता और बदले की मानसिकता से किए जा रहे उत्पीड़न का गंभीर उदाहरण बन चुका है। जनता और कर्मचारी संगठन मांग कर रहे हैं कि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो।

रिपोर्टर - लखन यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.