हरियाली तीज और रक्षाबंधन त्यौहार के उपलक्ष पर अलीगंज महिला मंडल ने किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन

एटा : अलीगंज नगर में महिला मंडल ने हरियाली तीज और रक्षाबंधन के त्योहार पर आयोजित किया कार्यक्रम नगर में स्थित मौहर वैश्य सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने मेहंदी कंपटीशन डांस कंपटीशन के साथ कई प्रकार के मनोरंजन के कार्यक्रमों का आयोजन किया नगर के संभांत परिवारों की ग्रहणियों ने मिलकर अपना एक समूह बनाया है यह समूह आपस में मिल कर कार्यक्रमों का आयोजन करती है इन कार्यक्रमों में नगर की महिलाएं जो कि अपने गृह कार्यों में व्यस्त रहती हैं उसमें से थोड़ा समय निकालकर त्योहार पर आपस में मिलकर मेल मिलाप बढ़ाती हैं साथ ही आपस में मिल कर मनोरंजन भी करती हैं इस कार्यक्रम में काजल नीलकमल गुप्ता रोशनी मणि गुप्ता रश्मि सचिन गुप्ता मुन्नी राठौर नीता गुप्ता मधु गुप्ता काजल रतन गुप्ता निक्की गुप्ता संगीता वर्मा संध्या शाक्य एवं बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.
रिपोर्टर : शिवम गुप्ता
No Previous Comments found.