रात भर निकलते रहे कांवरियों के जत्थे उपजिलाधिकारी सीओ ने देर रात किया कावड़ मार्गों का निरीक्षण

एटा - नगर में कावड़ यात्रा के दौरान उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता एवं सीओ नीतेश गर्ग थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर के साथ कर मार्गों का निरीक्षण किया साथी कैंप लगाकर कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया साथ ही प्रसाद वितरित कर यात्रा का अनुभव साझा किया अलीगंज नगर एवं आसपास के ग्रामवासी अलीगंज से होकर कांपिल अटेना घाट जल भरने जाते हैं इसी को देखते हुए एसडीएम एवं सीओ ने अलीगंज कपिल मार्ग पर डीएवी स्कूल के पास कैंप पर पहुंच कर कावड़ यात्रियों का अभिवादन किया साथी सुरक्षा का भी जायजा लिया निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे
रिपोर्टर - शिवम गुप्ता
No Previous Comments found.