देशभर के शिवालयों में सावन के अंतिम सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी भक्त बोले हर हर महादेव

एटा : जलेसर में भी शिव मंदिरों पर भक्तों का सैलाब देखा गया पटना पक्षी विहार में मेले का आयोजन किया गया, जबकि चिंता हरण महादेव मंदिर और कोतवाली के सामने बने नए मंदिर में आकर्षक सजावट के साथ महा रुद्राभिषेक और 56 भोग का आयोजन हुआ।
वहीं जलेसर कोतवाली के नए मंदिर पर कावड़ियों ने 21 किलो गंगाजल लाकर गंगा घाट से जल चढ़ाया जो चर्चा का विषय बना हुआ है,
शिवालयों में भक्तों की भीड़ पटना पक्षी विहार स्थित ईचेश्वर महादेव पर दर्जनों कावड़ियों ने गंगा घाट से लाकर कावर चढ़ाई चिंता हरण महादेव मंदिर और प्रराणिक शिव मंदिर बारह सैनी बगीची बलकेश्वर महादेव मंदिर हथोड़ा गोपेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों पर दोपहर तक भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा देर शाम प्रसाद वितरण कराया गया
देशभर में शिव भक्तों का उत्साहउज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, और देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। जयपुर में भी शिव मंदिरों पर भक्तों का सैलाब उमड़ा, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पूजा-अर्चना की। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान समेत कई राज्यों में शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.