जलेसर में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

एटा - जिले की तहसील जलेसर के गांव बेरनी में मंगलवार की मध्य रात्रि अवैध खनन की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम जलेसर भावना विमल के निर्देश पर तहसीलदार सारस्वत अग्रवाल ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में संलिप्त एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से पकड़ा गया। अचानक हुई इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। जलेसर एसडीएम भावना विमल ने बताया कि अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
रिपोर्टर - लखन यादव
No Previous Comments found.