कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

एटा - शुक्रवार को जलेसर में आयोजित भव्य समारोह में कैबिनेट व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कर “महाराणा प्रताप चौक” का लोकार्पण किया। महाराणा प्रताप को अप्रतिम शौर्य, पराक्रम और स्वाभिमान का प्रतीक बताते हुए कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन राष्ट्रभक्ति और आत्मसम्मान का सजीव उदाहरण है। इस अवसर पर एटा जनपद में पर्यटन विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। मंच पर पहुंचते ही कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम में आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का भी जोरदार स्वागत किया गया। प्रतिमा अनावरण समारोह में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रत्तेंद्र पाल सिंह ‘पप्पू भैया’, क्षत्रिय नेता पम्मी ठाकुर, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन मौजूद रहे।
रिपोर्टर - लखन यादव
No Previous Comments found.