मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं को गौ-सुपुर्दगी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पशुपालन को बढ़ावा

एटा : जलेसर तहसील क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रशासन ने नई पहल की है। मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत जलेसर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिकरवार ने अस्थायी गौ-आश्रय स्थल पायदापुर से पाँच महिला लाभार्थियों को गायों की सुपुर्दगी कराई।

इस अवसर पर डॉ. सिकरवार ने बताया कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को पशुपालन के माध्यम से रोजगार व आर्थिक सशक्तिकरण की ओर अग्रसर करना है। इससे महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बनेंगी, बल्कि परिवार की आय बढ़ाने में भी सहयोग करेंगी।

स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यदि इस तरह के प्रयास नियमित रूप से होते रहें तो ग्रामीण अंचलों में आर्थिक और सामाजिक बदलाव तेज़ी से आएगा।

रिपोर्टर : लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.