पूरे अक्टूबर माह चलेगा फ्री नेत्र जांच शिविर

एटा : जनपद के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित गुप्ता के श्री रमेश चंद्र सम्पूर्ण नेत्र चिकित्सालय, अरुणा नगर में सोमवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर पूरे अक्टूबर माह तक संचालित होगा।

शिविर का उद्घाटन अपर जिला जज एवं सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कमालुद्दीन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, तथा डीजीसी क्रिमिनल रेशपाल सिंह राठौर ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर डॉ. ललित गुप्ता ने बताया कि –
पूरे अक्टूबर माह तक नेत्र रोगियों की फ्री जांच की जाएगी।
आयुष्मान भारत और पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्ड धारकों के सभी टेस्ट व इलाज शासन की योजना के तहत निःशुल्क होंगे।
अन्य मरीजों की आंखों की जांच और इलाज नॉमिनल चार्ज पर उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम में रमेश चंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता शिव शंकर अग्रवाल, योगेश सक्सेना, अवधेश गुप्ता, राकेश भाई , किशोर कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.