बालगड़ी में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ भानु प्रताप सिंह ने किया

एटा - जलेसर विकास खंड क्षेत्र के सकरौली ग्राम पंचायत के गांव बालगड़ी में शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। शुभारंभ के दौरान खिलाड़ियों और ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण खेलों से न केवल खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है, बल्कि युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने कहा कि खेलों से गांवों में आपसी भाईचारा और एकता को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी रही।कार्यक्रम में भाजपा नेता पवेंद्र सिंह पम्मी ठाकुर,ग्राम प्रधान पवन कुमार प्रजापति,अरविंद जादौन,मंजीत प्रताप सिंह,चेतन ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - लखन यादव
No Previous Comments found.