जलेसर में बीमार गौ माता की सेवा में जुटा हिंदू एकता समूह,जेसीबी से कराया गौशाला तक पहुंचाव

जलेसर : मानवता और गौ सेवा की मिसाल पेश करते हुए हिंदू एकता समूह जलेसर की टीम ने घायल और बीमार पड़ी एक गौ माता की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया।
जानकारी के अनुसार, हिंदू एकता समूह जलेसर के नगर अध्यक्ष प्रांजल शर्मा को सूचना मिली कि निधौली रोड, सिकंदराराऊ चौराहा, जलेसर पर एक गौ माता बीमार और घायल अवस्था में दो दिनों से पड़ी हुई है।
सूचना मिलते ही संगठन की पूरी टीम मौके पर पहुंची। नगर पालिका के सहयोग से जेसीबी मशीन की व्यवस्था की गई, किंतु गली संकरी होने के कारण जेसीबी अंदर नहीं जा सकी।
ऐसे में संगठन के सदस्यों ने टीम भावना और परिश्रम का परिचय देते हुए मिलकर गाय को गली से बाहर निकाला और जेसीबी की मदद से सुरक्षित गौशाला पहुंचाया।
वर्तमान में गौशाला में गौ माता का इलाज जारी है। इस नेक कार्य में प्रांजल शर्मा, नैतिक वर्मा, कार्तिक ठाकुर, सोनू गुप्ता, गगन वार्ष्णेय, वरुण सैनी, मोहित बघेल, अंकित ठाकुर, अभि यादव, दिव्यांश यादव, प्रदीप यादव, सोहित यादव सहित हिंदू एकता समूह के कई गौ-सेवक शामिल रहे।
टीम ने संदेश दिया -
“जय गौ माता — बड़ा परिवार, सुरक्षित परिवार, हर सनातनी के हम, हर सनातनी हमारा
गौशाला नहीं उपाय, हर परिवार एक गाय
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.