निराश्रित गौवंशी को अज्ञात वाहन ने रौंदा गौ रक्षकों ने मिलकर कराया भूमिगत

एटा : नगर पंचायत क्षेत्र के एटा कासगंज रोड पर हुंडीलाल चाय की दुकान के सामने डिवाइडर के पास बैठी एक निराश्रित गाय को अज्ञात वाहन ने रौद दिया । जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई । स्थानीय लोगों ने सूचना राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा को दी । जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा और उनकी गौ रक्षक टीम मौके पर पहुंच गई । और तत्काल ही नगर पंचायत के अधिकारियों को फोन करके जेसीबी उपलब्ध कराने की बात कही लेकिन रात का हवाला देकर सुबह मशीन भेजने की बात कही इस बात से आक्रोशित होकर गौरक्षकौं ने स्वयं ही  मृत गाय भूमिगत करने का बीड़ा उठाया । रात्रि के समय ही कस्बे से बाहर ले जाकर फावड़े से गड्ढा खोदकर गाय को हिंदू रीति रिवाज से भूमिगत कराया नगर अध्यक्ष गणेश पंडित ने बताया कि रात्रि के समय नगर पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल पाती है कर्मचारी बहाना लगा देते हैं ।  जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा ने बताया है घना कोहरा होने के कारण डिवाइडर पर बैठे निराश्रित गोवंश दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं जल्द ही एटा कासगंज रोड पर  मिरहची रोड़ पर बैठने वाले निराश्रित गौवशों के गले में रेडियम बेल्ट पहनाने का अभियान चलाएंगे 

इस अवसर पर गौ रक्षक सोनू शर्मा गणेश पंडित आदित्य पंडित, मोहर सिंह विशाल ठाकुर गिरी कुमार अंकित साहू, विक्रम पंडित आदेश कुमार  अभिषेक साहू सत्या धन्ने आदि मौजूद रहे

रिपोर्टर : लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.