अवैध वसूली के वीडियो के बाद हरकत में बिजली विभाग, 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन

एटा : एटा में अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विद्युत विभाग हरकत में आ गया है। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने उर्मिला इंटरनेशनल कंपनी के सुपरवाइजर विजय शर्मा के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अगले 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि सुपरवाइजर विजय शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। आरोप है कि विजय शर्मा ने जलेसर क्षेत्र में कार्यरत 110 विद्युत संविदा कर्मियों से जूता, मोजा और ड्रेस के नाम पर प्रति कर्मचारी ₹1,000 की अवैध वसूली की। वायरल वीडियो में सुपरवाइजर को खुलेआम रिश्वत लेते हुए देखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वसूली बिजली विभाग के दफ्तर के भीतर ही की जा रही थी, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने कंपनी के एमडी को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल, एटा में इस मामले को लेकर संविदा कर्मियों और आमजन में आक्रोश बना हुआ है, वहीं विभागीय कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

रिपोर्टर : लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.