लाखों की वसूली का आरोप उर्मिला इंटरनेशनल कंपनी के घूसखोर सुपरवाइजर की सेवा समाप्त
एटा - जिले में सी न्यूज भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है..घूसखोर सुपरवाइजर की सेवा समाप्त कर्मियों से लाखों रुपए की अवैध वसूली का आरोप एटा में सुपरवाइजर की सेवा समाप्त खबर चलने के बाद बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने लिखा था पत्र उर्मिला इंटरनेशनल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को कार्रवाई के लिए लिखा था पत्र जलेसर में 110 बिजली संविदा कर्मियों से प्रति कर्मचारी 1 हजार अवैध राशि वसूली के मामले में उर्मिला इंटरनेशनल ठेका कंपनी ने कड़ा कदम उठाया है,जलेसर में बिजली विभाग के दफ्तरों में अवैध वसूली की थी जिसका वीडियो सी न्यूज भारत के हाथ लगा था लेकिन जलेसर के बिजली विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी थी सी न्यूज़ भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया तो अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने संज्ञान लिया.. और कंपनी को कार्रवाई के लिए तत्काल पत्र लिखा सी न्यूज़ भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया था कंपनी ने एटा विद्युत वितरण केंद्र (EDC) में तैनात सुपरवाइजर विजय शर्मा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। कंपनी की ओर से जारी पत्र के अनुसार, संबंधित सुपरवाइजर पर कर्मचारियों से जूता-मोजा और ड्रेस उपलब्ध कराने के नाम पर अवैध रुपए वसूलने की शिकायत मिली थी।
जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई पत्र में स्पष्ट किया गया है, कि यह आचरण कंपनी के नियमों के विरुद्ध है। कंपनी ने यह भी आदेश दिया है, निलंबित विजय शर्मा सुपरवाइजर का मानदेय रोका और उसे सभी दस्तावेज व सामग्री तत्काल संबंधित अधिकारी हरेंद्र सिंह को सौंपनी होगी। कार्रवाई के बाद विभागीय हलकों में हलचल है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से अवैध वसूली की शिकायत की जा रही थी, विजय शर्मा की अवैध वसूली की वायरल वीडियो खबर को सी न्यूज भारत ने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद मामला उच्च स्तर तक पहुंचा और अंततः कंपनी को निर्णय लेना पड़ा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया,वहीं बिजली विभाग के पीड़ित संविदा कर्मचारियों ने सी न्यूज़ भारत की टीम और संवाददाता लखन यादव को हृदय व दिल से धन्यवाद दिया
रिपोर्टर - लखन यादव

No Previous Comments found.