एपीएस में विद्यार्थियों को किया सम्मानित

एटा : अवागढ़ के भजनपुरा स्थित अवागढ़ पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के लिए सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न तरक्की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजीव कुमार वार्ष्णेय बंटी बाबू व निदेशक सजल वार्ष्णेय ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान करते हुए कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ अनुशासन, आत्म विश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी।  प्रधानाचार्य अतुलेश कुमार ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में टीम भावना, परिश्रम और सकारात्मक सोच विकसित होती है।
इस मौके पर संतोष वार्ष्णेय, पंकज यादव, सौरभ वशिष्ठ, शैलेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र मिश्रा, प्रवीन कुशवाह, सिद्धार्थ वार्ष्णेय, भारती दीक्षित, मोनिका जैन, तनिष्का सिंह, प्रतिमा तोमर, प्रियंका चौहान, कल्पना सिंह, आस्था जैन, श्रुति सिंह आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर - लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.