जलेसर तहसील में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन,दावे-आपत्तियों के लिए कर्मचारी तैनात - SDM
जलेसर - त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2026 को लेकर जलेसर तहसील में पंचायत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 23 दिसंबर को कर दिया गया है। अंतिम प्रकाशन के बाद प्राप्त होने वाले दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के लिए तहसील प्रशासन ने कर्मचारियों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से निर्धारित कर दी है। एसडीएम भावना विमल ने बताया कि मतदाता सूची से संबंधित दावे-आपत्तियां प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक स्वीकार की जाएंगी इसके लिए विकास खंड स्तर पर संग्राह अमीनों की तैनाती की गई है,कर्मचारियों की तैनाती विकास खंड जलेसर अमित कुमार संग्राह अमीन किशोरी लाल संग्राह अमीन विकास खंड अवागढ़ संजय कुमार शर्मा संग्राह अमीन चंद्रजीत संग्राह अमीन दावे-आपत्तियों की प्राप्ति का कार्य तहसील कार्यालय के विविध कक्षों में किया जाएगा साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए विकास खंड जलेसर और अवागढ़ में अलग-अलग काउंटर भी स्थापित किए गए हैं। प्रशासन ने बताया कि मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के लिए निर्धारित प्रारूप इस प्रकार हैं— प्रारूप-2: नाम जोड़ने हेतु प्रारूप-3: विवरण संशोधन हेतु
प्रारूप-4: नाम विलोपन हेतु तहसील प्रशासन ने पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय में अपने दावे-आपत्तियां प्रस्तुत कर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग करें।
रिपोर्टर - लखन यादव

No Previous Comments found.