प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलाल का महा अभिषेक

एटा : प्रभु श्री राम को अपने भाव प्रासाद में विराजे एक वर्ष पूर्ण हो गया राम जन्मभूमि पर निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तीन दिवसीय वृहद आयोजन कर रहा है रामलाल का विग्रह वैसे तो 22 जनवरी को हुआ था लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार मनाई जा रहे हो उसे सबको प्रतिष्ठा द्वादशी का नाम दिया गया है जिसका शुभारंभ शनिवार को प्रातः 10:30 रामलाल के अभिषेक से होगा दोपहर 12: 20 बजे आरती हुई अलीगंज नगर में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने मंदिर पर श्री राम दरबार विक्रम की प्राण प्रतिष्ठा भी एक वर्ष पूर्व 22 जनवरी 2024 को की गई थी वैसे ही आज प्रतिष्ठा द्वादशी पर अयोध्या धाम में बनाए जा रहे वर्षगांठ को अलीगंज नगर में भी मनाया गया जहां 12:20 पर अयोध्या के तर्ज पर यहां भी आरती की गई मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया भजन कीर्तन और पटाखों के साथ मनाई गई प्रथम वर्षगांठ इस अवसर पर डॉ अशोक रतन शाक्य ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव गुप्ता (राज म्यूजिक) अर्चित अग्रवाल (सी ए) भूदेव गुप्ता विनोद गुप्ता मुकेश संजय गुप्ता अमित गुप्ता अरुण राठौर राजेश खन्ना विवेक वशिष्ठ राकेश गुप्ता एवं मंदिर कमेटी के साथ सैकड़ो की संख्या में आरती में शामिल हुए श्रद्धालु
रिपोर्टर : शिवम गुप्ता
No Previous Comments found.