जलेसर चार पहिया वाहन न मिलने पर विवाहिता की हत्या कर भागे परिजन

एटा : जलेसर शादी में चार पहिया वाहन न मिलने के कारण विवाहिता के पति सास ससुर ने फांसी लगाकर की हत्या घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों को देख देखकर भागे परिवारी जन पति सास ससुर नंनद के के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज  घटनाक्रम के संबंध में मृतक के भाई कुलदीप पुत्र खेतपाल सिंह निवासी उस्मानपुर खंदोली अपनी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पिता की मृत्यु के उपरांत अपनी बहन कृष्णा की शादी जलेसर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम होशियार में मनोज कुमार पुत्र विजय सिंह के साथ 12/5 /2019 को की थी अपनी सामर्थ के अनुसार ₹8 लाख रुपया नगद एवं बाईक कूलर सोने की अंगूठी घरेलू समस्त सामान दिया था शादी के उपरांत से ही बहन के ससुराली जनों द्वारा चार पहिया वाहन की मांग की जा रही थी जिसको ना दे पाने के कारण उसे प्रताड़ित किया जाता था गत दिवस उसकी फांसी लगाकर हत्या कर दिए जाने पर गांव के व्यक्ति की सूचना पर हम गांव आए तो उसके परिवारी जन् सभी फरार थे घटना की कोतवाली पुलिस को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु के जिला मुख्यालय भेजा मृतक के भाई कुलदीप ने पति मनोज कुमार ससुर विजय सिंह  किताब श्री ननंद रिंकी आदि के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई।

रिपोर्टर : लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.