जलेसर स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड का किया वितरण

एटा : जलेसर तहसील मुख्यालय पर स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी (प्रॉपर्टी कार्ड) का वितरण किया गया,विधायक संजीव दिवाकर ने किसानों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरण करते हुए कहा कि इस कार्ड के होने से किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में एवं लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी वहीं फर्जी लोग भी किसानों को नहीं कर पाएंगे परेशान यह योजना प्रधानमंत्री मोदी की किसानों के लिए वरदान साबित होगी । उप जिलाधिकारी भावना विमल के अनुसार जलेसर तहसील में 2950 किसानों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया जाएगा। इस दौरान विधायक संजीव दिवाकर उप जिलाधिकारी भावना विमल तहसीलदार राकेश कुमार खंड विकास अधिकारी पीएस आनंद नायव तहसीलदार वंशिका सिंह वाजिद अली भाजपा नेता दिलीप वार्ष्णेय नरेश पाल सिंह अमित गुप्ता मुजम्मिल अली बीगेश कौशिक आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.