रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अवागढ में वैश्य समाज ने जताया हर्ष

एटा :  वैश्य वार्ष्णेय मित्र मण्डल की एक बैठक अवागढ नगर में आहुत की गई! जिसमे भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली प्रदेश में मिली प्रचण्ड जीत के उपरान्त वैश्य समाज से रेखा गुप्ता को दिल्ली प्रदेश का मुख्यमन्त्री व बिजेन्द्र गुप्ता को दिल्ली विधान सभा का स्पीकर बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया । बैठक की अध्यक्षता भारतीय वैश्य महासभा ( पंजी०) के नगर अध्यक्ष हेतमपाल गुप्ता ने की। बैठक को नगर पंचायत अवागढ के सभासद रवेन्द्र वार्ष्णेय रिंकू, वैश्य एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश वार्ष्णेय, भारतीय वैश्य महासभा के नगर महामन्त्री यतेन्द्र वार्ष्णेय ने सम्बोधित किया । बैठक में वक्ताओ ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमन्त्री बनाकर भाजपा ने वैश्य समाज को राजनीतिक क्षेत्र में सम्मान और अधिकार देने की वर्षो से चली आ रही माँग को प्राथमिकता दी है । 

बैठक में उपस्थित युवा वैश्य बन्धुओ ने यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की समावेशी और सन्तुलित नीति की भूरि - भूरि प्रशंसा की ।बैठक मे मुख्य रुप से शिवम वार्ष्णेय नेताजी ( अध्यक्ष वार्ष्णेय समाज), मनोज वार्ष्णेय सभासद , गगन वार्ष्णेय रेडीमेड, मोहन वार्ष्णेय तन्नू ( डिस्पोजल क्रोकरी ), विशाल वार्ष्णेय ( हार्डवेयर वाले ) , प्रशान्त वार्ष्णेय ( बीकाजी ) , आशीष वार्ष्णेय ( राजा ) , अतुल वार्ष्णेय ( बैंक वाले ), सौरभ वार्ष्णेय ( रेडीमेड) , शिवम वार्ष्णेय (बजाज ) , अरविन्द गुप्ता ( रिंकू )  आदित्य वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर : अजय अगरिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.