होली का त्योहार शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं SDM कोतवाली पर हुई शांति कमेटी की बैठक

एटा : जलेसर होली के पावन पर्व को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए जाने हेतु कोतवाली पर पुलिस एवं प्रशासन के साथ नागरिकों की बैठक हुई संपन्न अधिकारियों ने दिए दिशा निर्देश होली के पावन पर्व पर हुड़दंग मचाया तो होगी कार्यवाही कोई भी समस्या के लिए तत्काल करें फोन पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन रखेंगे नजर कोतवाली पर आयोजित बैठक में एसडीएम भावना विमल ने समस्त विभागों को दिए दिशा निर्देश कहां त्योहार पर नहीं आनी चाहिए समस्या वही होली एवं जाम को दृष्टतगत दोनों पक्षों से किया आवाहन कि वह शांति एवं स्वास्थ्य के साथ मनाए पर्व जबरदस्ती किसी पर रंग ना डालें वहीं दूसरे समुदाय से भी किया आवाहन कि वह रंगों के पर्व पर सहयोग बनाए रखें कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर कुमार सिंह राघव ने कहा कि होली वाले दिन पुलिस एवं प्रशासन नगर में चाक चोबंद व्यवस्था रखेगा फिर भी कोई अंसुविदा हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे इस दौरान भाजपा नेता पम्मी ठाकुर ठाकुर श्यामवीर सिंह राहुल मिश्रा झरनेद्र सिंह शहर इमाम मोहम्मद असलम महबूबुर रहमान मुसर्रत अंसारी मुकेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।
रिपोर्टर : लखन
No Previous Comments found.