जलेसर में लाखों रुपए की लागत से बने वाटर कूलर बने शोपीस भीषण गर्मी में जनता परेशान

एटा : जलेसर प्रदेश सरकार के द्वारा नगर की जनता को ठंडा पेयजल के लिए लाखों रुपए की धनराशि आवंटित की गई थी पूर्व पालिका अध्यक्ष विकास मित्तल की मृत्यु के उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बनवाऐ गये नगर क्षेत्र में चार वाटर कूलर शोपीस बने खड़े हैं।
जनता को नहीं मिल पा रहा ठंडा पेयजल
गौरतलब हो कि पूर्व पालिका अध्यक्ष विकास मित्तल की मृत्यु के उपरांत सरकार से ठंडा पेयजल के लिए आई धनराशि को अधिकारियों द्वारा बंदर बाट कर ली गई थी और नगर में वाटर कूलर के नाम पर ढांचा खड़ा कर दिया गया 3 साल पूर्व ढांचे खड़े किए गए थे लेकिन आज तक उसमें से पानी नहीं मिल पाया तमाम शिकायतों के उपरांत भी वाटर कूलर सही नहीं हो पाए मौजूदा समय में भीषण गर्मी पड़ रही है और प्रत्येक राहगीर को ठंडे पर जल की आवश्यकता है लेकिन पालिका प्रशासन के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहे क्या पालिका प्रशासन ईस ओर ध्यान देगी
मंडी जवाहर गंज निवासी चंद्र सैनी विटटन वार्ष्णेय राजेश कुमार वर्मा सीताराम निरंजन लाल संतोष कुमार आदि ने पालिका प्रशासन से ठंडा पेयजल के वाटर कूलर तत्काल सही कर पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी प्रद्युम्न कुमार का कहना है कि वाटर कूलर में कुछ कमियां हैं उनको दूर करा कर इन्हें चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.