अफवाह फैलाने के मामले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज एसएसपी ने किया था शहर में पैदल मार्च

एटा : जलेसर में  हिंदू बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने का आरोप लगाकर हिंदुवादी संगठनों द्वारा नाला बाजार पर जाम लगाए जाने के उपरांत बाजार में रास्ता जाम  एवं अफरा तफरी मच जाने के चलते कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक जयवीर सिंह ने सात नाम जद एवं आत अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिककी दर्ज कराई घटनाक्रम के अनुसार दरगाह रोड स्थित एक मकान में एक हिंदू लड़की के आने एवं सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी होने पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा विवाद खड़ा कर दिया गया था जिसमें मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने हिंदूवादी संगठनों को समझाने का प्रयास किया था लेकिन हिंदूवादी संगठनों के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस की एक नहीं मानी और नाला बाजार चौराहे पर लगातार 2 घंटे तक जाम लगाए रखा मौके पर पहुंचे पर  अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा समझाए जाने के बाद जाम  खोला गया  देर रात वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह भी जलेसर पहुंच गए थे। और मामले को शांत कराया घटना के उपरांत बालिका के संबंध में जानकारी किए जाने पर बालिका एवं उसके परिवारी जनों द्वारा किसी भी प्रकार की घटना न होने की जानकारी दिए जाने पर मामला टाय टाय  फिश होकर रह गया था। तदोपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक वह भारी भरकम पुलिस फोर्स ने रात्रि में शहर में फ्लैग मार्च किया था वहीं देर रात कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक जयवीर सिंह ने हिंदूवादी संगठनों के सात नामजद एवं आत अज्ञात के विरुद्ध रास्ता जाम करने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधी प्राथमिक की दर्ज कराई वहीं बालिका के पिता द्वारा भी उसकी पुत्री की बदनामी कराई जाने संबंधित तहरीर कोतवाली पुलिस को  दी गई है जिसमें हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी को आरोपित किया है।

रिपोर्टर : लखन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.