एसडीएम ने खनन माफियाओं को चेताया कहाँ अवैध खनन करनें वालों की खैर नही

एटा : रविवार रात निरीक्षण पर निकली एसडीएम भावना विमल ने जलेसर तहसील क्षेत्र के बलिदादपुर में अवैध मिट्टी का खनन करते दो टैक्टर ट्राली मौके पर पकड लिए रविवार रात एक बजें खनन माफियाओं में तब हड़कंप मच गया जब एसडीएम जलेसर क्षेत्र का निरीक्षण कर रही थीं। आधी रात पहुंचकर मौके पर खनन करते टैक्टर ट्राली पकड लिए व कार्यवाही की गई। एसडीएम भावना विमल को शिकायत मिली कि तहसील क्षेत्र के ग्राम बलिदादपुर में मिट्टी का खनन करते हुए टैक्टर ट्राली दौड़ रहे है। खनन माफियाओं के हौसलें बुलंद थें। एसडीएम ने नायब तहसीलदार के साथ आधी रात गांव बलिदादपुर पहुंचकर टैक्टर ट्राली पकड़कर सकरौली थानें में पुलिस को सुपुर्द कर दिए एसडीएम भावना विमल ने बताया खनन करनें वालों की अब खैर नही क्षेत्र में अवैध कारोबार व व्यापार गोरख धंधें की शिकायत मिली तो कडीं कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने एसडीएम की कार्यवाही को सराहा
एसडीएम की कार्यवाही को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का कहना है। एसडीएम भावना विमल तेजतर्रार अधिकारी है। अवैध कारोबार उन्हे कतई बर्दाश्त नही है। अवैध खनन और कारोबार पर रोक लगाने में एसडीएम कामयाब हैं। सीएम योगी की तर्ज पर आधी रात क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर रही है। इससे माफियाओं डकैतों में हड़कंप है। एसडीएम का साफ सन्देश है अवैध कारोबार व खनन नही होने दिया जाएगा। शनिवार दोपहर अचानक किसान नेता भानु प्रताप सिंह डीएम प्रेम रंजन सिंह से किसी काम को लेकर एटा जिला मुख्यालय पर मिलनें गए थे।
एटा सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन चल रहा था । तभी डीएम प्रेम रंजन से उन्होने जलेसर की एसडीएम भावना विमल की जमकर प्रशंसा की उन्के कार्य को सराहा।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.