योगी के यूपी में कावड़ यात्रा मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित योगी की फोर्स ने कहा मास मीट की दुकान रहेगी बंद

एटा :   जलेसर में कावड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम भावना विमल और सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा की।

बैठक में लिए गए निर्णय:
कावड़ यात्रा के दौरान मीट मांस के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सावन माह में निकलने वाली कावड़ यात्रा के दौरान मीट मांस के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
-अतिक्रमण हटाने का अनुरोध उन्होंने व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने रखे अतिक्रमण को तत्काल हटा लें ताकि कावड़ यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
कावड़ यात्रा मार्ग की समस्याओं का समाधान  विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय ने कहा कि कावड़ यात्रा मार्ग पर गड्ढे और जलभराव की समस्या है, जिसे तत्काल प्रभाव से सही कराया जाना चाहिए।
बैठक में अधिकारी व लोग
एसडीएम भावना विमल
सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
अधिशासी अधिकारी प्रद्युम्न कुमार विद्युत विभाग के एसडीओ अजीत कुमार उपाध्याय ,कोतवाली प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह राघव  शहर इमाम हाफिज मोहम्मद असलम
-विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय
-अन्य समुदायिक नेता भी मौजूद थे। 

बैठक का उद्देश्य दोनों त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के लिए आवश्यक कदम उठाना था।

रिपोर्टर : लखन यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.