जवाहर तापीय विद्युत परियोजना के श्रमिकों का बेतन न मिलने से आक्रोश की हड़ताल जवाहर तापीय विद्युत परियोजना में कार्यरत सैकड़ों श्रमिकों को 6 महीने से नहीं मिला वेतन,हड़ताल पर बैठे श्रमिक

एटा  : के मलावन स्थित निर्माणधीन  जवाहर तापीय परियोजना में कार्यरत सैकड़ों श्रमिक हड़ताल पर है क्योंकि उन्हें 6 माह से वेतन नहीं मिला है,जिसके कारण मजदूरों के सामने रोजी रोटी समस्या खड़ी हो गई वेतन देने के नाम पर उन्हें बार-बार आश्वासन दिया जाता है, जवाहर तापीय  परियोजना के  निर्माण का कार्य का जिम्मा कोरिया की  कंपनी दूसान पर है।कोरिया कंपनी के अंडर में कई कंपनियां कार्य कर रही हैं, इन कंपनियों में एटा जनपद के अलावा पास पड़ोस के जनपद एवं दूसरे प्रदेशों के श्रमिक कार्य कर रहे हैं। श्रमिकों का आरोप है कि उन्हें 6 माह से वेतन नहीं मिला है। जिसको लेकर के खाने-पीने एवं राशन आदि की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। फिटर देशपाल सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर श्रमिकों की हालत बड़ा दयनीय है, जिसको लेकर के 1 साल पूर्व भी बवाल हुआ था जिसको लेकर के प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों ही विभाग मिले हुए हैं जो लोगों पर झूठा आश्वासन देकर के श्रमिकों पर कार्य कराते हैं और लगातार श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है।

श्रमिक अतुल दीक्षित द्वारा बताया गया कि हमारा वेतन चार माह से नहीं मिला है जिसको लेकर के मेक मारवैल कंपनी से जब बात की जाती है तो उसके कर्मचारी कहते हैं की दूषान कंपनी ने अभी हमें पेमेंट नहीं दिया है और झूठा आश्वासन देकर के हम लोगों से कार्य कराया जा रहा है। 
दूषान कंपनी के ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों की फर्जी फिंगर प्रिंटिंग करके लाखों रुपए का गोलमाल किया गया है। जिसको लेकर के कुछ समय पहले भी श्रमिक लोग हड़ताल पर थे लेकिन उनको समझा बुझाकर दोबारा फिर काम पर भेज दिया गया था लेकिन अब स्थिति यह है कि ना तो किसी भी कंपनी का कोई ठेकेदार हम लोगों की सुनने वाला है और ना ही हमको कोई आश्वासन अभी तक दिया गया है। जब तक हम श्रमिकों का वेतन नहीं मिलेगा तब तक हम लोग हड़ताल जारी रखेंगे।

मजदूरों का आरोप है कि उनका समय से सैलरी नहीं मिल रही, सप्ताह पर खर्च नहीं दिया जा रहा करीब छ माह से तनख्वा मिली है।

मजदूर सतेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए है जे पी टैब कंपनी में दो माह से कार्यरत हूं।तीन माह एन एस कंपनी में काम किया है लेकिन दोनों कंपनियों ने मजदूरी का पैसा नहीं दिया है। दूसान कंपनी के ऑफिस में बात की गई और ठेकेदार से बात की लेकिन झूठा आश्वासन दिया गया है।मजदूरी का पैसा नहीं दिया है।छ महीने बीत चुके हैं लेकिन आश्वासन के अलावा नहीं कुछ नहीं नहीं मिला है।

मजदूर देशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कंपनी में फ़िटर हैं।मैं पहले भी कार्य कर चुका हूं इस कंपनी में लेकिन मजदूरी का पैसा लेन देन का वही हाल । बहुत बुरी स्थिति है वर्कर का पैसा टाइम पर नहीं मिल रहा है। मजदूर के घर परिवार का पालन पोषण कैसे होगा परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। स्थिति बहुत दायिनी है मंच के माध्यम से बड़े-बड़े भाषण दिए जाते हैं मेरे मजदूर भाइयों लेकिन मजदूरों की सुनने वाला कोई नहीं है। मजदूर विकास ने जानकारी देते हुए बताया 5 महीने बीत चुके हैं लेकिन पेमेंट नहीं मिल रही मजदूरों के सामने पेट भरने की समस्या खड़ी हो गई है कंपनी में कोई भी व्यक्ति सुनने वाला नहीं है।

 

रिपोर्टर : लखन यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.