प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जलेसर में स्वच्छता अभियान की गूँज

एटा :    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एटा जिले के जलेसर क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश गूँज उठा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दिन को समाजसेवा के रूप में मनाते हुए स्वच्छता अभियान चलाया और नगरवासियों को साफ-सफाई का महत्व समझाया।

जलेसर नगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय के नेतृत्व में तथा नूहखेड़ा मंडल में मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ आशु के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई और पूरे परिसर की सफाई की।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन-आंदोलन है। सभी नागरिकों को इसमें भाग लेकर समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार करना चाहिए।

कार्यक्रम में अमित पंडित, मंडल उपाध्यक्ष रामकुमार प्रजापति, गोलू ठाकुर, पवन कुमार, राहुल सिंह, सूरजपाल कुशवाहा, बृजेश कुमार, चित्रपाल सिंह, दिनेश तोमर, राकेश ठाकुर, विनोद ठाकुर, इंदल सिंह, मोनू, लाखन सिंह, प्रेमपाल सिंह, इमाम खां सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से न केवल स्वच्छता का संदेश फैलता है, बल्कि समाज में जागरूकता भी बढ़ती है।


 रिपोर्टर : लखन यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.