जनता को सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए एटा में विद्युत कर्मियों का विशेष प्रशिक्षण

एटा : एटा में रविवार को आईटीआई परिसर में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र ने बिजली कर्मियों और अवर अभियंता व कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा जनता को बेहतर और सुरक्षित बिजली आपूर्ति देना ही विद्युत विभाग का संकल्प है। इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए रविवार को एटा के आईटीआई परिसर में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह प्रशिक्षण आरडीएसएस (RDSS) योजना एवं थर्ड पार्टी विशेषज्ञों की देखरेख में कराया गया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारियों और विशेषज्ञों ने कर्मचारियों को न सिर्फ तकनीकी जानकारी दी बल्कि उन्हें यह भी समझाया कि—
???? हर कार्य मानक और सावधानी से करना क्यों जरूरी है।
???? छोटी सी चूक से बड़ी दुर्घटनाएँ कैसे हो सकती हैं।
???? सतर्कता और टीम भावना ही विभाग की असली ताकत है।
???? प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों ने भी पूरी गंभीरता से भाग लिया और यह संकल्प लिया कि वे हर परिस्थिति में जनहित को प्राथमिकता देंगे।
इस मौके पर आरडीएसएस प्रोजेक्ट मैनेजर मुजरे खान, थर्ड पार्टी के ई. जनार्दन कुमार, विद्युत निगम के तेजतर्रार अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ,विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता ओपी पाल सिंह, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निगम के अधिकारियों ने कहा कि विद्युत कर्मियों की निष्ठा और प्रशिक्षण ही वह आधार है, जिसके सहारे हर घर तक सुरक्षित और निर्बाध बिजली पहुंचाई जा सकती है।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.