महावीर गंज हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

एटा : जलेसर में हिंदू एकता समूह के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम हिंदू और भारतीय किसान यूनियन भानु के नगर अध्यक्ष आकाश गुप्ता के नेतृत्व में महावीर गंज स्थित हनुमान जी मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर राज गुप्ता, केशव ठाकुर, सुमित वार्ष्णेय, विष्णु गुप्ता, प्रांजुल, नैतिक और भरत सहित कई लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ का उद्देश्य सामाजिक एकता और आध्यात्मिक जागरण को बढ़ावा देना है। मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल के बीच श्रद्धालुओं ने आरती और भजन संकीर्तन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.