मिशन शक्ति 5.0 के तहत जलेसर कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मेडिकल कैंप, छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

एटा : जलेसर में महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त व सुरक्षित बनाने की दिशा में शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जलेसर में विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार विटामिन एवं फोलिक एसिड की टैबलेट्स भी वितरित की गईं।

जागरूकता के साथ स्वास्थ्य की देखभाल

इस अवसर पर जलेसर एसडीएम भावना विमल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. पवन शर्मा (एमओआईसी) ने बालिकाओं को पर्सनल हाइजीन, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि स्वास्थ्य ही आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की असली ताकत है।

मिशन शक्ति का संदेश एसडीएम ने जागरूक किया


एसडीएम भावना विमल ने कैंप में उपस्थित छात्राओं को स्वस्थ रहने, स्वच्छता अपनाने और आत्म-सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संकल्प दिलाया  यह भी बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि हर बालिका को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना है।

ग्रामीण क्षेत्र में सराहनीय पहल

विद्यालय प्रशासन और ग्रामीण अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत किया। उनका कहना था कि ऐसे आयोजन न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम हैं।

रिपोर्टर  :  लखन यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.