छात्रा कीर्ति पाराशर बनी एक दिन की खंड विकास अधिकारी

एटा : विकास खंड अवागढ़ के सभागार में नारी शक्ति अभियान के पांचवें चरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसकेएस इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा कुमारी कीर्ति पाराशर, पुत्री श्री लव पाराशर निवासी कुसवा, को एक दिन का खंड विकास अधिकारी अवागढ़ बनाया गया।
कार्यक्रम में अवागढ़ के खंड विकास अधिकारी पी.एस. आनंद ने छात्रा को एक दिन के लिए कार्यभार सौंपा। कार्यभार संभालते ही छात्रा कीर्ति ने सभागार में उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी को विकसित भारत 2047 की परिकल्पना पर अपने सुझाव देने के लिए प्रेरित किया और मौके पर ही कर्मचारियों से सुझाव भी प्राप्त किए।
इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास जगाना, नेतृत्व क्षमता विकसित करना और नारी शक्ति को नई दिशा देना रहा। उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने छात्रा कीर्ति के आत्मविश्वास और कार्यप्रणाली की सराहना की।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.