एसडीएम भावना विमल ने संभाली व्यवस्था, कृभको खाद केंद्र सालवाहनपुर पर शांतिपूर्ण हुआ वितरण

जलेसर : किसानों को डीएपी खाद की किल्लत से राहत दिलाने के लिए बुधवार को प्रशासन ने खुद मोर्चा संभाल लिया। जलेसर तहसील क्षेत्र के कृभको खाद केंद्र, सालवाहनपुर पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब बड़ी संख्या में किसान खाद लेने पहुंचे।
भीड़ बढ़ने और व्यवस्था बिगड़ने की सूचना पर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) भावना विमल तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और स्वयं किसानों को पंक्तिबद्ध कर वितरण की व्यवस्था कराई।
एसडीएम के निर्देशन में खाद वितरण कार्य शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ। किसानों को क्रमवार टोकन देकर खाद दी गई ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या मारामारी की स्थिति न बने। किसानों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि एसडीएम भावना विमल ने मौके पर पहुंचकर राहत दी, जिससे बिना हंगामे के सबको खाद मिल सका।
एसडीएम ने केंद्र संचालक को निर्देश दिए कि किसी भी किसान को परेशान न किया जाए और प्रतिदिन की सप्लाई का रिकॉर्ड पारदर्शिता के साथ रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की आवश्यकताओं के अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। किसानों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से खाद की कमी के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन प्रशासन की सक्रियता से अब राहत मिल रही है।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.