बेरनी में अमृत जल जीवन मिशन की पोल खुली, पाइपलाइन से नहीं आ रहा पानी

एटा : ग्राम पंचायत बेरनी में अमृत जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित जल आपूर्ति योजना की हकीकत सामने आ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग और ठेकेदार द्वारा केवल कागज़ों में योजना को पूर्ण दिखाकर भुगतान ले लिया गया, जबकि आज तक गांव में पाइपलाइन से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है।
भारतीय किसान यूनियन (किसान) के प्रदेश महासचिव प्रत्येंद्र शाह ने एसडीएम भावना विमल को दिए पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत में पेयजल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाई गई थी, परंतु पानी की आपूर्ति अभी तक शुरू नहीं हो सकी। इसके बावजूद कंपनी को भुगतान कर दिया गया है। यह साफ तौर पर भ्रष्टाचार और लापरवाही का मामला है।
संगठन ने मांग की है कि संबंधित कंपनी और अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए, ताकि ग्रामवासियों को पेयजल की सुविधा जल्द उपलब्ध हो सके।
किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन द्वारा जिला मुख्यालय एटा पर प्रदर्शन किया जाएगा।एसडीएम भावना विमल का कहना है, संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई कराई जाएगी। ग्इस दौरान, छोटे मोहन नितिन शर्मा, हरीश ठाकुर, रमन सिसोदिया सहित कई ग्रामीणों मौजूद थे।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.