विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुबेरपुर में कबीर सत्संग का आयोजन

अवागढ़ :  विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुबेरपुर में कबीर सत्संग का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन श्रवण गंगा सेवा समिति के सचिव सूर्यप्रताप सिंह सूरज भैया ने फीता काट कर किया।
सूर्यप्रताप सिंह सूरज भईया ने कहा कि सत्संग सुनने के मन से गलत विचार दूर होते हैं वही सद मार्ग का रास्ता मिलता है।
आश्रम के प्रमुख संत गुरु धर्म साहेब और वैराग्य दास महाराज ने कहा कि आज पृथ्वी पर मनुष्य एक दूसरी को नीचा दिखाने में लगा हुआ है ऐसा करके कुछ भी हासिल नहीं होता। इसी बेहतर है लोग एक दूसरे के साग में सहयोग कर मन उसके उत्थान के लिए कार्य करें। इस दौरान गुरु देव ने समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
इस मौके पर राघव, सचिन सिसौदिया, आशीष तोमर, हरदीप तोमर, रामप्रकाश श्यामवीर सिंह वंशी, अमन तोमर, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : लखन यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.