जलेसर 18 नवंबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, शाम को शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
एटा : नगर की समाजसेवी संस्था देवदूत वानर सेना के तत्वावधान में तथा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से रेज़ा गला शहीद दिवस पर 18 नवंबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। आयोजन एचडीएफसी बैंक परिसर में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही नगर के सर्वाधिक विशाल तिरंगे वाले विकासखंड परिसर में शाम 4 बजे शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी सत्येंद्र सिंह यादव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
रिपोर्टर : लखन यादव


No Previous Comments found.