एसडीएम ने राजनीतिक दलों के साथ एसआईआर कार्य को लेकर बैठक की
जलेसर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रगाढ़ पुनरीक्षण–एसआईआर कार्य की प्रगति को लेकर को जलेसर एसडीएम भावना विमल की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक आहूत की गई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी से राजेश सरानी, बहुजन समाज पार्टी से राजीव सिंह तथा कांग्रेस पार्टी से भूरी सिंह उपस्थित रहे, बैठक में बीएलओ/बीएलए–2 को ASD एसडी मतदाताओं एवं मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन से जुड़ी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही राजनीतिक दलों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बीएलओ/बीएलए–2 अपने–अपने बूथों पर जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सत्यापन एवं जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करें एसडीएम भावना विमल ने निर्देश दिए कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बीएलओ/बीएलए–2 के साथ रहकर मतदाता सत्यापन कार्य में सहयोग दें, ताकि मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।
रिपोर्टर : लखन यादव

No Previous Comments found.