निराश्रित गोवंशों को दुर्घटना से बचाने के लिए चलाया रेडियम बेल्ट अभियान
एटा : मारहरा क्षेत्र के नगरिया मोड़ रोड़ स्थित एटा अलीगढ़ हाईवे पर भदुआ पुठिया के पास डिवाइडर पर बैठे निराश्रित गोवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने मिलकर रेडियम बैल्ट पहनाने का अभियान चलाया काफी मशक्कत के बाद निराश्रित गोवंश को रेडियम बैल्ट पहनायी गई । रेडियम बेल्ट अभियान मैं पशु पालन विभाग का भी सहयोग रहा । गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा ने बताया कि वह जिले की सभी ब्लोको मैं लिंक रोड़ और हाईवे के पास बैठने वाले निराश्रित गौवंसों के गले रेडियम बेल्ट पहनाने का अभियान चला रहे हैं । आने वाले सर्द मौसम में घना कोहरा होने से गौवंश गाड़ी वाहनों आदि से दुर्घटना का शिकार हो जाते है चमकीले रेडियम से रात के समय गौवंश की गाड़ी दुर्घटना से सुरक्षा बनी रहती है अभियान मैं पचास से अधिक गौवंश को रेडियम बैल्ट पहनाई । इस अवसर पर गौ रक्षक सोनू शर्मा डॉ पुनीत कुमार ललित पचौरी नरसी यादव सुनील कुमार विजय कुमार अयान सुधीर अमित रामू उपेन्द्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : लखन यादव

No Previous Comments found.