डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम सहारनपुर में 10 से 12 दिसम्बर तक तीन दिवसीय चतुर्थ यूपी स्टेट क्वान कीड़ो चैंपियनशिप का आयोजन

अवागढ़ :  डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम सहारनपुर में 10 से 12 दिसम्बर तक तीन दिवसीय चतुर्थ यूपी स्टेट क्वान कीड़ो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। कस्बा के अवागढ़ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने चार पदक जीत कर जनपद का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में अवागढ़ पब्लिक स्कूल के चार क्वानकीड़ो खिलाड़ियों ने भाग लिया।  पीबी ग्रुप में यश कुमार ने 34 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक, तेज प्रताप ने 31 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया।
कैडेट बालिका वर्ग में जहान्वी यादव ने 44 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक, जबकि खुशाली यादव ने 37 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ० संजीव कुमार वार्ष्णेय ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं ऐसी उपलब्धियाँ विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और राष्ट्र का नाम रोशन करने की प्रेरणा देती हैं। निदेशक सजल वार्ष्णेय और प्रधानाचार्य अतुलेश कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी।

रिपोर्टर : लखन यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.