बेसिक एकादश ने जेएलएन कॉलेज को हराया
एटा : पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहे सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत शुक्रवार को विभिन्न वर्गों के अंतर्गत लीग मैच खेले गए। कुछ मुकाबले में दूसरी टीम उपस्थित न होने के कारण संबंधित टीम को वॉक ओवर दिया गया। खिलाड़ियों ने बेहतर क्रिकेट का प्रदर्शन किया।
जूनियर आयु वर्ग में पहला मैच सरस्वती विद्या मंदिर एटा तथा क्योगसन नाइट टीम के मध्य खेला जाना था लेकिन प्रतिद्वंदी टीम उपस्थित न होने के कारण विद्या मंदिर की टीम को वॉकओवर दिया गया। दूसरा मैच गेम्स ऑफ पटियाली तथा एमजीएम इनविजिबल पैंथर टीम के मध्य खेला गया जिसमें गेम्स ऑफ पटियाली की टीम संघर्षपूर्ण मुकाबले में चार रन से विजेता रही। जूनियर वर्ग में ही तीसरा मैच एट इंडियन टीम तथा अवंती बाई नगर टीम के मध्य खेला गया जिसमें अवंती बाई नगर की टीम सिर्फ दो रनों से विजई रही। चौथा मैच बदमपुर तथा एसआर इंटर कॉलेज रिजोर के मध्य खेला गया जिसमें रिजोर की टीम उपस्थित न होने के कारण बादामपुर को वाक ओवर दिया गया।
पांचवा मैच सीनियर वर्ग के अंतर्गत यूवीएचएस स्पोर्ट अकैडमी तथा राजकीय आईटीआई मारहरा के मध्य खेला जाना था लेकिन मारहरा की टीम उपस्थित न होने के कारण यूवीएचएस स्पोर्ट अकैडमी को वॉक ओवर दिया गया।
सीनियर वर्ग में अंतिम मैच जवाहरलाल नेहरू कॉलेज एटा तथा बेसिक एकादश की बी टीम के मध्य खेला गया। इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बेसिक एकादशी की टीम 58 रन से विजेता घोषित की गई।
प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका प्रभात ललित नोक्स, राम बहादुर, अनिल, अरविंद कुमार, शैलेश मिश्रा, नितेश कुमार, आकाश, मोहित, कौशल, सुधांशु मिश्रा द्वारा निभाई गई। इस दौरान नोडल प्रधानाचार्य दिनेश चौधरी, हेमलता, शुभम, मनीष प्रभाकर, कृष्ण गोपाल, विजय, सपना, बबली के अलावा काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। उप क्रीड़ा अधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि लीग माचो के बाद सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच खेले जाएंगे।
रिपोर्टर : लखन यादव

No Previous Comments found.