चोरी के खुलासे की मांग को लेकर नूहखास में धरना, पुलिस के आश्वासन पर समाप्त
जलेसर : जलेसर थाना क्षेत्र के ग्राम नूहखास में परचून की दुकान से ₹1 लाख 80 हजार नकद व सामान चोरी की घटना का अब तक खुलासा न होने से नाराज़ व्यापारियों और किसानों ने धरना प्रदर्शन किया धरना भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी व किसान शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे और चोरों की गिरफ्तारी की मांग उठाई धरना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने दो दिन के भीतर चोरी का खुलासा करने, सामान बरामद कराने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया पुलिस के आश्वासन के बाद किसानों और व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस दौरान ये किसान रहे मौजूद..विष्णू बंसल, पोप सिंह राजेंद्र सिंह अशोक प्रधान मुलचंद्र दिनेश तोमर, रवी मित्तल, शिवम् बघेल, रोहित कश्यप, कमलेश यादव संजय बघेल महेश दिवाकर राधेश्याम दिवाकर शंकर लाल फारुख खान पूरन रामू, लाखन प्रजापति पवन, सचिन नाइ भगवती,सोनपाल, बघेल आदि सेकड़ो किसान मौजूद रहे।
रिपोर्टर : लखन यादव

No Previous Comments found.