चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन चोर माल सहित जेल भेजे
जलेसर : थाना क्षेत्र के ग्राम नूहखेड़ा में परचून व्यापारी के यहां हुई चोरी के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि चोरी का खुलासा न होने पर गत दिवस भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह की अगुवाई में किसानों एवं व्यापारियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया था। धरने की सूचना पर अमित कुमार थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और 48 घंटे के भीतर चोरी के पर्दाफाश का आश्वासन दिया था कोतवाली प्रभारी अमित कुमार के अनुसार, दिए गए आश्वासन के मात्र 24 घंटे के भीतर ही पुलिस टीम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण कर लिया। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों—विपिन पुत्र राकेश, गोनेश पुत्र रमेश और सिंटू पुत्र महाराम—को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है, जिसमें गुटखा, तंबाकू, नमकीन आदि परचून का सामान शामिल है, जो तीन कट्टों में भरा हुआ था। सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों और ग्रामीणों में संतोष देखा जा रहा है।
---------------
नूंहखास में चोरी का खुलासा भाकियू भानू ने जलेसर पुलिस का जताया आभार
नूंहखास में हुई परचून की दुकान में चोरी के मामले का सफल खुलासा होने पर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने थाना जलेसर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में किसानों एवं व्यापारियों ने एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन किया था। धरने की सूचना पर अमित कुमार (कोतवाली प्रभारी) मौके पर पहुंचे और किसान नेताओं से वार्ता कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया पुलिस द्वारा मामले का खुलासा किए जाने और आश्वासन के बाद किसान नेताओं व व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया संगठन ने पुलिस की तत्परता और निष्पक्ष कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी कानून-व्यवस्था को लेकर इसी तरह त्वरित कदम उठाए जाएंगे।
रिपोर्टर : लखन यादव

No Previous Comments found.