एटा के सात शिक्षकों को मिला ज्योतिबा फुले शिक्षक सम्मान

एटा :  नवाचारी शिक्षकों के राष्ट्रीय समूह ' मेरा स्कूल मेरी शान' द्वारा आगरा के होटल अतिथि में राष्ट्रीय स्तरीय शैक्षिक कार्यशाला तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में जनपद एटा के आधा दर्जन शिक्षकों को उनके बेहतर नवाचारों तथा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
आयोजन में बिहार ,उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पंजाब ,सहित सात राज्यों से चयनित 92 शिक्षक शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, शिक्षक एमएलसी आकाश अग्रवाल, पूर्व सांसद डॉ ओमपाल सिंह निडर, जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा द्वितीय विश्व प्रताप सिंह, पूर्व उप शिक्षा निदेशक डॉ जितेंद्र सिंह यादव द्वारा सम्मानित किया गया।
एटा जनपद से डॉ राकेश कुशवाहा तथा डॉ मेलिना चौहान उच्च प्राथमिक विद्यालय बछैपुरा जलेसर, बिंबिसार बौद्ध प्राथमिक विद्यालय दहेलिया जैथरा, मुकेश कुमार यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव, आशा चौधरी प्राथमिक विद्यालय नगला लोधा, शशिकांत राजा का रामपुर,योगेश कुमार गुप्ता को ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2026 से सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने अपने नवाचार तथा शैक्षिक योगदानों को शिक्षकों के साथ साझा तथा अतिथियों के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया। पुस्तक पथ 2 का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया जिसमें जिले के शिक्षकों के भी लेख प्रकाशित हुए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा ऊर्जावान शिक्षक  ग्रामीण क्षेत्र के नौनिहालों को श्रेष्ठ  शिक्षा दें , जिससे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की नई क्रांति आएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अनीता भगवान सिंह कुशवाह, मुख्य वक्ता कवि अंगद धारिया , कुंवर प्रांजल, राजेंद्र कुशवाहा ,सचिन चतुर्वेदी संस्थापक अनुराग्यं, महाराष्ट्र से जनार्दन पाटील, डायट प्रवक्ता एटा अनिल परिहार भी उपस्थित रहे। संचालन मेलिना चौहान तथा राकेश कुशवाहा ने किया। संस्थापक एवं कार्यक्रम के संयोजक अरविंद कुमार सैनी तथा अर्चना पवार ने शिक्षा के क्षेत्र में समूह की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

रिपोर्टर  :  लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.