स्व. महेन्द्र सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह, बच्चों को किया गया वस्त्र वितरण
एटा : जनता इंटर कॉलेज नगला मोहन, धुमरी में संस्थापक/पूर्व प्रबंधक स्व. महेन्द्र सिंह यादव (बाबू जी) की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय प्रधान संघ, के प्रदेश अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन भानू के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव संतोष यादव प्रधान ने की, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रामकुमार चौहान एवं डॉ. राजेश गुप्ता उपस्थित रहे। अतिथियों का माल्यार्पण, शॉल, स्मृति चिन्ह एवं पटिका भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बच्चों को ड्रेस एवं कंबल वितरित कर मानव सेवा का संदेश दिया गया कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ व पूजन के साथ हुई इसके उपरांत आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से कवियों का उत्साहवर्धन किया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रबंधक सुखवीर सिंह, प्रधानाचार्य पुनीता यादव, मनोज पांडेय सहित समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन कवि सरजन शीतल ने कुशलतापूर्वक किया। अंत में उपस्थित अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन भानू के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव संतोष यादव प्रधान ने की विशिष्ट अतिथि रामकुमार चौहान व राजेश गुप्ता का प्रबंधक द्वारा साल, माला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं को ड्रेस, शिक्षक-शिक्षिकाओं को साल तथा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इसके बाद काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ कार्यक्रम का संचालन कवि सर्जन शीतल ने किया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के संयोजक व प्रबंधक सुखवीर सिंह यादव सहित प्रधानाचार्य मनोज पाण्डे, शिखर यादव व शिवानी यादव ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर : लखन यादव

No Previous Comments found.