भैंस चोरी का खुलासा ना होने पर ग्रामीण बैठे आमरण अनशन पर

एटा: जलेसर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव नूहखेड़ा मैं 1 माह पूर्व लगातार हुई भैंस चोरी की घटनाओं का पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी खुलासा ना होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने जलेसर निधौली मार्ग पर स्थित गांव नूहखेड़ा स्टेट आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के निकट आमरण अनशन पर बैठ गए!

पीड़ित किसान पोप सिंह बघेल वह गेंदालाल ने बताया कि उनकी लाखों रुपए कीमत की भैंस 30 जनवरी व गेदाल लाल की किसान की 18. फरवरी- को चोरी हो गई थी घटना के उपरांत ग्रामीणों के द्वारा जलेसर निधौली मार्ग जाम करने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद उन्होंने जाम नहीं लगाया था अधिकारियों द्वारा आस्वस्थ किया था कि 1 सप्ताह के अंदर चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका वही इस दौरान कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था लेकिन कोई कार्यवाही ना कर उन्हें छोड़ दिया गया जिससे आभास हो रहा है कि पुलिस कुछ कार्य नहीं करना चाहती ग्रामीणों का कहना है कि उनकी रोजी रोटी इन भेसों के दूध की बिक्री से चलती थी अब जब भैंस ही नहीं तो रोजी रोटी कैसे चलेगी इसका भय सता रहा है!
भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि भैंस चोरी की घटनाओं का खुलासा ना होने में पुलिस की लापरवाही स्पष्ट उजागर हो रही है अब आर-पार की लड़ाई होगी अब आश्वासन से नहीं कार्य पूर्ण होने से काम चलेगा अनशन पर गेंदालाल पोप सिंह बघेल राधेश्याम शर्मा सत्यप्रकाश मोतीराम संजय सिंह बच्चों सिंह रमेश पाल सिंह बंटू भाई चंद्रावती देवी सावित्री देवी पार्वती गंगा श्री सहित अन्य ग्रामीण व महिला भी मौजूद थी!

रिपोर्ट-  लखन यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.