इटावा के दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ऑफिसियल ताइक्वांडों प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीता

देहरादून उत्तराखण्ड मे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रातियोगिता स्पोर्ट्स संघ के द्वारा आयोजित की गयी थी जिसमे उत्तर प्रदेश के 32 खिलाड़ियो की टीम मे इटावा टाइक्वांडो स्पोर्ट्स अकादमी के 2 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें शिवांग अंडर 71 kg गोल्ड मैडल ओर नमन अंडर 34 kg ने गोल्ड मैडल जीता और अंश प्रताप ने ब्रांज मैडल पर अपनी पकड़ बनाई । प्रतियोगिता का शुभ आरम्भ राज्य की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने किया। इस नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोग्यता के सभी गोल्ड मैडल विजेता खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय टाइक्वांडो प्रतियोग्यता के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर इटावा टाइक्वांडो स्पोर्ट्स अकादमी के फाउंडर सचिव शिवजीत द्विवेदी ने बताया कि इटावा ताइक्वांडो से यह पहली बार गोल्डमेडलिस्ट नहीं है पिछले 25 वर्षो से ताइक्वांडो मै इटावा के बच्चों नेशनल व इंटरनेशनल ताइक्वांडो मै पादक प्राप्त कर इटावा का ही नहीं देश का भी नाम रोशन किया है शिवजीत द्विवेदी ने कहा कुछ खिलाड़ियो ने ताइक्वांडों को आपना करियर बना लिया जो इटावा मै ताइक्वांडो को सिखा कर अपना जीवन पार्जन कर रहे है ओर् अपनी अकादमी के सचिव भी है ओर समाज को आत्म निर्भर बना रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट
No Previous Comments found.