सुदिति ग्लोबल एकेडमी के छात्र को मिला इंस्पायर अवार्ड

इटावा : सुदिति ग्लोबल एकेडमी के कक्षा 8 के प्रतिभाशाली छात्र कार्तिक तिवारी ने वर्ष 2024-25 के सत्र में अपने अनोखे नवाचार "पोर्टेबल सोलर पावर टेबल लैंप" के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार तथा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड – मानक योजना में चयनित होकर विद्यालय, क्षेत्र एवं जनपद का नाम रोशन किया है। इस सराहनीय उपलब्धि के तहत कार्तिक को ₹10,000 की पुरस्कार राशि तथा एक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। यह अवार्ड देशभर के उन बच्चों को दिया जाता है जो समाज के हित में रचनात्मक एवं वैज्ञानिक सोच के साथ कोई नया विचार प्रस्तुत करते हैं। कार्तिक की यह संकल्पना ग्रामीण एवं विद्युत-विहीन क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो सकती है। इस पोर्टेबल सोलर लैंप को आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और यह पूर्णतः सौर ऊर्जा पर आधारित है, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल भी है। इस नवाचार के पीछे विद्यालय के विज्ञान शिक्षक तेजस्वी दीक्षित (TGT Science) का मार्गदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा, जिन्होंने कार्तिक को इस संकल्पना के विकास में प्रेरित एवं सहयोग किया। विद्यालय प्रबंधक माननीय सतीश कुमार , प्रधानाचार्य डॉ कमल कुमार , एच एम अंशु दीक्षित एवं समस्त शिक्षकों ने कार्तिक की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह पुरस्कार न केवल कार्तिक के लिए बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। इस उपलब्धि से प्रेरित होकर अन्य छात्र भी नवाचार की दिशा में प्रेरित होंगे।

रिपोर्टर : असित यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.